Join Us !!!!
आपको जुड़ना है सिक्योर लाइफ से. पहले आप ज्वाइन करेंगे, फिर आप काम सीखेंगे, फिर कमाएँगे.
सिक्योर-लाइफ से कैसे जुड़ सकते हैं ??
आपको सिक्योर लाइफ का कोइ एक प्रोडक्ट ( रु. 7,900 से रु. 15 ,000 कीमत का ) + किट (रु. 800 ) = रु. 8 ,700 (न्यूनतम राशी) लगा कर जुड़ सकते हैं. आपको एक ID no. दी जाएगी. वो आपका बिज़्नेस का पहचान नंबर होगा. इस पहचान नंबर से ह्मारे वेबसाइट पर आपका डेटबेस मेंटेंड किया जाएगा.
मतलब जिंदगी में सिर्फ एक बार आपका ये प्रोडक्ट की कीमत अदा करनी है और आप हमारे बिज़नस से जुड़ जाते हैं. फिर आपको कभी पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके बाद आपको मेह्नत करनी है और पैसा कमाना है. जितनी ज्यादे मेह्नत उतनी ज्यादे पैसा. बिना किसी एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट के.
Accept your Kit !!!
तो अब आप कहेंगे, बिज़्नेस मे करना क्या पड़ेगा???
बहुत ही सीधा सा काम है. आपको अपने लोगों के सर्कल मे सिर्फ़ 2 लोग को ढूँढना है जो हमारे प्रॉडक्ट को लेना पसंद करेंगे और साथ में बिज़्नेस करना चाहेंगे, जैसा आप की कर रहे हैं. कोई भी व्यक्ति ये प्रॉडक्ट मार्केट से लेता ही है. लेकिन उसे पैसा कमाने का मौका वो दुकानदार नही देता है. आप किसी पार्टी या किसी के शादी मे शामिल होने के लिए सूट लेते ही हैं, या आपको अपने वाइफ, मदर, सिस्टर के लिए साड़ी लेते ही हैं, या कोई ब्रॅंडेड शूस, सनग्लास, बेग खरीदते ही हैं, या आप LIC करवाते ही हैं और भी हमारे कई प्रॉडक्ट जैसी चीज़े लेते ही हैं, लेकिन पैसा कमाने का मौका आपको कहीं नही मिलता है. तो जब मार्केट से लेना ही है तो हमारे कंपनी से लिया जा सकता है और साथ मे पैसे भी कमाया जा सकता है.
है ना बहुत ही आसान काम?? आपके फ्रेंड सर्कल, रिलेटिव्स मे ही कई ऐसे लोग मिल जाएँगे जो ये प्रॉडक्ट लेना पसंद करेंगे.
जैसे ही आपके साथ ये दो लोग जुड़ेंगे, आपको मिलेगा 1000 का चेक. 1 पेयर जोड़ने से आपको Rs. 1000 मिलता है.
वैसे ही आपसे जुड़े 2 लोग भी वही करेंगे जो आपने किया. वो भी अपने फ्रेंड सर्कल से 2 लोगों को प्रॉडक्ट खरिद्वाने मे मदद करेंगे. आपं भले ही उन 2 लोगों को लाने मे मददगार नही थे फिर भी 2 – 2 पेयर जुड़ने के वज़ह से 1000 + 1000 = 2000 आपको मिलेगा. मतलब आपने कमाया 3000. इस तरह से नेटवर्क बढ़ता जाता है और आपको रेग्युलर 1000 का चेक़ मिलता जाता है.
कॅल्क्युलेशन से साफ पता चल रहा है, 1 महीना- 2 पेयर, 2 महीना – 4 पेयर, 3 महीना – 8 पेयर, 4 महिन – 16 पेयर, ………. 12 महीना – 4096 पेयर. चलिए, इसे हम 4000 पेयर ही मान लेते है 1 साल मे.
अब आपको पता है 1 पेयर जुड़ने से आपको 1000 मिलता है, तो 4000 पेयर के लिए, 4000*1000 = 40,0000 (40 लाख) होता है 1 साल मे. ऐसा बिल्कुल हो सकता है, और हो रहा है.
Ans. ऐसा बिल्कुल हो सकता है. लेकिन, चलिए आपके एक ID वाल आदमी काम नही कर रहा है. तो क्या आपको ज़िंदगी मे सिर्फ़ दो ही इंसान मिलेंगे जो इस बिज़्नेस को करना पसंद करेंगे?? नही, आप 1000 लोगों के बीच रहते है. कई और भी लोग मिलेंगे जो ये बिज़्नेस करना चाहेंगे. तो आप उन एक्सट्रा लोगों को उस ID के नीचे जोड़ दे जो ID वाल आदमी काम नही कर रहा है. अब जो नया आदमी कोई आएगा वो तो काम करेगा. कुछ नए लोगों को आपके ID के नीचे आपके सीनियर भी जोड़ देते हैं. अब आप ये ना कहना की वो भी काम नही किया तो?? तो इतना नेगेटिव सोचेंगे तो फिर ज़िंदगी मे हर चीज़ मे रिस्क है. हम रोड भी क्रॉस करते है, तो भी रिस्क ही है. इसका मतलब हम छोटा छोटा रिस्क ना लें तो सड़क के उस पार ही खड़े रह जाएँगे.
दुनिया उम्मीद से चल रही है. जो लोग डर के बैठे रहते हैं, वो ज़िंदगी मे बैठे ही रह जाते हैं. जो लोग साहस करते है, ज़िंदगी उन्ही की बदलती है. बिज़्नेस केवल पूंजी से नही होता है. साहस, मेहनत और सबसे बड़ी चीज़ धैर्य से होता है. आप किसी बिज़्नेस मेन की कहानी जान लें, सबने काम किया और इंतज़ार किया, बिज़्नेस धीरे धीरे बढी.
Ans.- आपको पहले 3 महीने तक बिज़्नेस के बारे मे दूसरे को समझाने नही दिया जाएगा. आपको जो लोग मिलेंगे जिनको आप बिज़्नेस दिखना चाहते हैं, उनको आप हमें मिलाएँगे. हम लोग आपके गेस्ट को बिज़्नेस समझाएँगे. आपको हम लोग Saturday, sunday 1 hr ट्रैनिंग देंगे की बिज़्नेस कैसे समझाया जाता है. आप हालोगों के साथ रहते रहते खुद ही बिज़्नेस प्लान करना सिख जाएँगे. हम लोगों के साथ कई ऐसे ग़रीब लोग और कम पढ़े लिखे लोग जुड़े हुए हैं जिनको शुरूवात मे ज़रा भी बोलना नही आता था, आज़ वो 1000 लोगों का टीम को हॅंडल करते हैं, और दमदार लेक्चर स्टेज पे देते हैं. ये है सेक्यूर लाइफ की ताक़त.
Ans.- नही, आपको ऑफीस आने की कभी ज़रूरत नही पड़ेगी. आपको हर हफ्ते आपका चेक़ आपके घर के अड्रेस पे भेज दिया जाएगा.
4000*1000 = 40,0000 (40 लाख) 1 साल मे !!!!
चलिए मान लिया की कुछ लोगों ने काम नही किया, या कुछ लोगों ने 2, 3 महीने लगा दिए 2 लोगों को जोड़ने मे. अगर वो 2000 पेयर भी जोड़ते हैं तो भी आपको 20 लाख 1 साल मे मिलता है. इस तरह से कितना भी आप कम करके सोन्चे तो भी 40 पेयर में 40,000 रुपया बनता है 1 साल मे. 40,000 रुपया कम नही होता किसी के लिए 1 साल मे बिना मेहनत के.
अगर आप चाहते है की उसी मेहनत मे आपको प्रॉफिट डबल मिले तो आपके नीचे वाले दोनो ID के भी खुद मलिक बन जाएँ. जब नीचे के दोनो ID से 100 (=50 पेयर) – 100 (=50 पेयर) प्रॉडक्ट सेल होगा तो 50+50 = 100 पेयर, मतलब 100*1000 = 1,00000 (=1 लाख) नीचे के ID से आप पाते हैं. फिर नीचे के ID की वज़ह से उपर वेल ID को 100 पेयर बनता है, मतलब आपको फिर 1 लाख और मिलता है, मतलब 3 ID लेकर आपको 1 लाख के बजाय 2 लाख मिल रहा है.
हम अपने असोसीयेट(बिज़्नेस पार्ट्नर्स) का ख्याल रखते है. उपर से नीचे तक हरेक अप्लाइन (सीनियर) अपने डाउन लाइन (जूनियर बिज़्नेस पार्ट्नर्स) का ख्याल रखता है.
कोई असोसीयेट अपने गेस्ट को अपने सीनियर से मिलता है, वो सीनियर उस गेस्ट को बिज़्नेस समझता है. ऐसे ही आपकी ट्रैनिंग होती है, और आप भी देख देख कर बुसिनेस को हेंडल करना सिख जाते हैं.
अब आप कहेंगे की मैं थोड़ा सोंचने के लिए समय लूँगा. तो सोन्चने मे लगे रहने के चक्कर मे आपका कितना नुकसान हो रहा है मैं आपको समझता हूँ. 4 लोगो A,B,C और D को प्लान दिखाया गया. A ने पहले जाय्न किया, फिर B, A के नीचे जाय्न किया, फिर C, B के नीचे जाय्न किया, फिर D, C के नीचे जाय्न किया. जब D 10,000 रुपया कमाएगा, उसी समय C को 20,000 रुपया जाएगा, B को 40,000 रुपया जाएगा, फिर A को 80,000 रुपया जाएगा. इसलिए जो देर से जाय्न करेगा वो नीचे चले जाएगा, और आपका मेहनत का फ़ायदा उपर चला जाएगा. और आप नीचे वाले के मेहनत का फ़ायदा नही उठा पाएँगे. तो आप सोन्चने में देर कर देंगे तो आपको नुकसान होता रहेगा. तो जो यहाँ पहले आता है, वो ज़्यादा पता है.
सेक्यूर लाइफ 13 साल से काम कर रही है. लाखों लोगों की ज़िंदगी बदल चुकी है. सेक्यूर लाइफ के बारे मे उनसे ना पूछे जो इसके बारे नही जानते, या थोड़ा जानते हैं, और दूर बैठ कर हमारे बारे में अंदाज़ लगा कर बोलते हैं. उनसे पूछे जो इनसे जुड़े हैं और कमा रहें हैं. और ऐसे आपको आपके आस पास हज़ारो लोग मिल जाएँगे या, आप हमको कहें, हम आपको ऐसे हज़ारो लोगों से मिला सकते है जो 2000 रु. हफ्ते से लेकर 2 लाख रु. हफ्ते कमा रहे हैं. आप हमारे Youtube.com वीडियो लिंक में उनको देख और सुन सकते है जब उनको उनकी कामयाबी का पुरस्कार और सम्मान दिया जा रहा है.
आपके कुछ सवाल हो सकते है जिनका जवाब मेरे पास है.
Q 1. अगर मेरे नीचे का कोई ID काम नही करता है, तो मेरा तो नेटवर्क आगे नही बढ़ेगा ??
Q 2. मैं दूसरे को बुसनेस्स नही समझा सकूँगा. मुझे किसी को समझना नही आता है. मैं कैसे काम करूँगा??
Q 3. क्या हमको ऑफीस आकर काम करना होगा ?? क्या मेरा चेक़ ऑफीस मे मिलेगा?? क्या महीने के अंत मे पैसा मिलेगा??
ये सिर्फ़ भरोसे और यकीन पे टीका हुआ बिज़्नेस है. जिसने भोरोसा कर लिया, और दिल से मेहनत कर दी, वो कहते हैं न, मोक्ष (ज़ीवन मरन से च्छुटकारा मिल जाना) की प्राप्ति हो जाती. यहाँ रोज़ हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ते है. पैसा, धन ही हमारे ज़ीवन के दुखों का एक मात्रा विकल्प है. कितने लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने का इरादा तो होता है लेकिन उन्हे कोई मौका नही मिलता है. अगर आपको ये प्रोफाइल पढ़ने का मौका मिला है, तो आप अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं की नही ये आपका दिल और दिमाग़ ही महसूस करा सकता है. ये निर्भर करेगा की आपका दिल और दिमाग़ आपको कितना सही निर्णय देता है.
अब आपको ही निर्णय लेना है, एक तरफ है 4 साल की मेहनत, और आगले 40 साल की आराम की ज़िंदगी. या दूसरी तरफ़ है, आपके वही 20,000 महीने का इनकम, रोज़ 10 am से 8 pm तक की जद्दोजहज, काम का बोज़, बॉस की गाली, बीवी का ताना सुख सुविधा ना दे पाने का, बच्चे का रोना, अच्छी स्कूल, फी, एजुकेशन, अगले 45 साल रोज़ का यही रोना. किसको चुनेगे आप ?? 4 साल के मेहनत और 40 साल का सुख, या आपको ज़्यादा मेहनत का डर, आपकी नाकरात्मक सोंच और 45 साल का रोना ??